• Home
  • State
  • भुजरिया विर्सजन महिला मेला 9 अगस्त को

भुजरिया विर्सजन महिला मेला 9 अगस्त को

फिरोजाबाद। रक्षाबंधन महोत्सव के पावन पर्व पर मेला कमेटी आदर्श नगर के तत्वाधान में भुजरिया विर्सजन महिला मेला आदर्श नगर में नौ अगस्त को दोहपर दो बजे से आयोजित किया जायेगा। मेले की सभी तैयारियॉ पूर्ण कर लही गई है।
मेला कमेटी के मंत्री सत्यवीर गुप्ता ने बताया कि मेले का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर, ध्वजारोहण थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक मनीष असीजा करेंगे। मेले में विभिन्न प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेंगी। भुजरिया विसर्जन प्रतियोगिता संगठन सेवा समिति महिला शक्ति द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता, माथुर वैश्य शाखा सभा आदर्श नगर उत्तरांचल द्वारा माताप्रसाद कलावती देवी विद्यालय में कराई जायेगी। क्षेत्रीय वृद्वजनों का सम्मान प्रदीप गुप्ता लेवोरेट्रीज के सौजन्य से किया जायेगा। समस्त प्रतिभागियों को मेला स्थ्तान पर ही पुरस्कृत किया जायेगा।
इस दौरान अध्यक्ष केशवदेव चौसइया, प्रदीप गुप्ता कैलादेवी, विजय कुमार टाइगर, ईश्वर दयाल गुप्ता, विनोद गुप्ता, रमेश चंद्र चंचल, उमेश चंद्र शर्मा, विनोद उपाध्याय, मधु सूदन गुप्ता, बृजमोहन दद्दू, विश्वनाथ गुप्ता, बबलू ठाकुर, प्रमोद गुप्ता छुन्नू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top