फिरोजाबाद। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से शारदा एप तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों की शिक्षा पर केंद्रित रहा। प्रशिक्षण में जनपद के समस्त नव चयनित एआरपी एवं नोडल ने प्रतिभाग किया।
जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता रूद्र नारायण शुक्ल एवं डायट प्रवक्ता लोहिता सिंह ने बताया कि यदि बच्चों को संकेतों के साथ सिखाया जाए तो वे जल्दी सीखते हैं। उन्होंने छोटे बच्चों को खेल-खेल में अंग्रेजी सिखाने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला। वहीं डायट प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने आनंदमय वातावरण में बच्चों को जोड़ और घटाव सिखाने के व्यावहारिक तरीके बताए।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है और अब वे अपने-अपने विकास खंडों में शिक्षकों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।





