फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान समाधान दिवस में दूर-दराज से आए किसानों ने अपनी समस्याएं उप कृषि निदेशक के समक्ष रखीं। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
किसान समाधान दिवस में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कृषि विभाग एवं उससे संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जायद सीजन में बोई जाने वाली फसलों जैसे उड़द, मूंग एवं मक्का की उन्नतशील प्रजातियों के बीज समस्त राजकीय बीज भंडारों पर समय से उपलब्ध रहेंगे। किसान अनुदान पर उपलब्ध बीज समय से प्राप्त कर बुवाई करें।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सोमेश गुप्ता ने जानकारी दी कि जनपद में पशुपालन विभाग द्वारा खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभागीय टीमें गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी। उन्होंने ठंड के मौसम में पशुओं को ताजा पानी पिलाने और उचित देखभाल करने की सलाह दी।
जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक रमन कांत ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक अभियंता लघु सिंचाई, मत्स्य निरीक्षक, उप जिला सहकारी अधिकारी, सहायक अभियंता सिंचाई, अवर अभियंता नलकूप सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





