फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाइयों द्वारा सोलहवें राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मतदान की थीम पर आधारित पोस्टरों के माध्यम से समाज में जन जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने विविध रंगों और रचनात्मक विचारों के सहयोग से अपने राजनीतिक अधिकारों और मतदान के महत्व को दर्शाया। इसमें कुल 189 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने प्रतिभागी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माधवी सिंह एवं डॉ. अंजू गोयल उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. विनीता यादव रहीं।





