फिरोजाबाद। विद्या भारती द्वारा बसंत पंचमी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस के अवसर पर एक विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस पथ संचलन में विद्या भारती द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम भारत माता पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला, सरस्वती शिशु मंदिर लालपुर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रहना के विद्यार्थियों ने सहभागिता कर बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। इसके पश्चात पथ संचलन को विधिवत रवाना किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि वे स्वयं भी सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुरूप बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए शिशु मंदिर की शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पाण्डेय ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की सराहना करते हुए कहा कि ये संस्थान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना विकसित कर रहे हैं। इस अवसर पर आनंद मित्तल, संतोष गुप्ता, हनुमान प्रसाद गर्ग, पूनम सिंह, भगवानदास शंखवार, प्रवीन अग्रवाल सहित विद्या भारती से जुड़े विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विद्या भारती ने विशाल पथ संचलन निकालकर मनाया बसंत पंचमी पर्व





