मथुरा। जनपद की पांच महत्वपूर्ण जन समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन पर जिलाधिकारी सीपी सिंह को ज्ञापन दिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में जनपद की यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा, प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं, सुरक्षित एवं पारदर्शी परीक्षा प्रणाली को लागू करने जैसी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया।
ज्ञापन में अवगत कराया है कि महानगर में यातायात की स्थिति अत्यंत अव्यवस्थित हो चुकी है। मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण, अनियंत्रित पार्किंग और अपर्याप्त ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाए। जिले में बढ़ते अपराध, चोरी, लूट एवं फर्जी मुठभेड़ों जैसी घटनाएं कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए पुलिस गश्त को और प्रभावी बनाया जाए,शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। हाल ही में आई भारी वर्षा के कारण हजारों किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सर्वेक्षण कराया जाए, किसानों को शीघ्र एवं पर्याप्त मुआवजा प्रदान किया जाए एवं बार-बार हो रही परीक्षा प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं से युवाओं का मनोबल टूट रहा है। यह उनके भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। मथुरा जनपद के हजारों परीक्षार्थी भी इससे प्रभावित हैं। किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। धरना प्रदर्शन का संचालन एड अश्विनी शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि, आदित्य तिवारी ,अप्रतिम सक्सेना, अरविंद, बिट्टू प्रवीण भास्कर, मनोज गौड़, मानवेंद्र पांडव, पंकज चौधरी, जिलानी कादरी, शैलेंद्र चौधरी, महेश चौबे, गौरी शंकर शर्मा, अभिषेक चंदेल, हाशिम हुमेर सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने जन समस्याओ को लेकर किया प्रदर्शन
