ऊंचाहार, रायबरेली। उप जिलाधिकारी ऊंचाहार राजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील क्षेत्र के पौराणिक गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट, शहजादपुर खरौली, तीर का पुरवा, कल्याणी कोटरा बहादुरगंज आज आदि क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ की समस्याओं का जायजा लिया।
उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया की ऊंचाहार तहसील में मेरी पूर्व की जानकारी के अनुसार ऊंचाहार तहसील क्षेत्र का कोई गांव बाढ़ के प्रभाव से कभी प्रभावित नहीं हुआ है और भविष्य में भी प्रभावित होने की कम संभावना है। लगातार कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित एडीएम वित्त व तहसीलदार ऊंचाहार बाढ़ क्षेत्र का लगातार जायजा ले रखा है नाव-नाविक गोताखोर प्रतिदिन लगे हुए हैं। मां गंगा गोकर्ण कल्याण सेवा समिति के द्वारा लाउडस्पीकर से लगातार गंगा तटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को गहरे जल में स्नान न करने की सलाह दी जा रही है।
गोकर्ण तीर्थ समेत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का एसडीएम ने किया दौरा
