मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। थाना गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन नंदगांव कोकिलावन मार्ग पर कृष्णा कॉलेज के सामने एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पुलिस उपनिरीक्षक कुंजन चौधरी की कार की टक्कर से बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों को आरोप है कि सब इंस्पेक्टर कुंजन चौधरी से गाड़ी चला रही थी। कार काफी तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी जोरदार की थी गाड़ी एक पेड़ पर चढ़ गई। मृतक परिजनों और ग्रामीणों को कहना है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं कर रही है। उनका आरोप है कि पुलिस ने फिर से सबइंस्पेक्टर का नाम हटाकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्यवाही से नाराज ग्रामीणों ने कोकिलावन पुलिस चौकी का घेराव किया। उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ग्रामीण चाहते हैं कि पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और मृतक की परिजनों को न्याय मिले पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।
महिला दरोगा की कार की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान मौत
