• Home
  • State
  • तिरंगा यात्रा: राष्ट्र की रक्षा तथा प्रगति में भागीदार बनने का संकल्प

तिरंगा यात्रा: राष्ट्र की रक्षा तथा प्रगति में भागीदार बनने का संकल्प

ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवार को तहसील परिसर से लेकर पूरे नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस दौरान आजादी के शहीदों को नमन किया गया और राष्ट्र की रक्षा तथा प्रगति में भागीदार बनने का संकल्प लिया गया। यह यात्रा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल व भाजपा नेता जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें उन्होंने तिरंगा यात्रा के मूल उद्देश्य के बारे में लोगों को जानकारी दी।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि ‘तिरंगा यात्रा’ केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि यह भारत माता की सेवा और सुरक्षा के प्रति हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इस यात्रा का उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जनसमर्थन देना है। एक ऐसा अभियान जो आतंकवाद के विरुद्ध हमारे राष्ट्र की निर्णायक लड़ाई का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज हम सभी भारतीयों का यह दायित्व है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों, और देश की अखंडता, संप्रभुता व शांति को सुनिश्चित करें। भाजपा नेता ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश सर्वाेपरि है, और इसके लिए हम सब एकजुट हैं। तिरंगे की छाया में हम संकल्प लेते हैं कि हम आतंकवाद का डटकर विरोध करेंगे और अपने वीर जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
यह यात्रा तहसील परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा से प्रारंभ हुई और पूरे नगर का भ्रमण करते हुए ब्लॉक मुख्यालय स्थित शहीद स्थल पर संपन्न हुई । इस यात्रा में प्रमुख रूप से बीजेपी मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह, अमरेश यादव, सुधीर गुप्ता, अरविंद शर्मा, ज्ञानेंद्र यादव, राजेंद्र निषाद, रीना पाल, राजन कौशल, राजू सोनी, गगन पाल,राजेंद्र पासी,निर्मल पेड़ीवाल, मनोज निर्मल, मोहित श्रीवास्तव, लाला चौरसिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top