हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त के अंतर्गत चामड़ गेट चौराहे से नया गंज चौराहे तक बनाई जा रही सीसी इंटरलॉकिंग सड़क का नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता एवं कार्य की प्रगति का बारीकी से जायज़ा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्वेता चौधरी ने कहा कि नगरवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं होगी: श्वेता चौधरी
