हाथरस। हिंदी प्रोत्साहन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल के जन्मदिन को उनके प्रशंसकों ने हिंदी प्रोत्साहन दिवस के रूप में मनाया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. विष्णु सक्सेना ने की और प्रो. ओमपाल सिंह निडर का चांदी का मुकुट, शाल और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. भगवान सिंह रहे। कार्यक्रम में देशभर से आए कवियों ने देशभक्ति, प्रेम और हास्य रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर कई समाजसेवियों व अतिथियों को सम्मानित किया गया और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिंदी प्रोत्साहन दिवस पर कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह
