रायबरेली। जनपद के कृषकों को आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण से जुड़ी समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दी। जिलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0535-2204086 है, जिस पर किसान उर्वरक संबंधी अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इस कंट्रोल रूम के प्रभारी सचिन यादव, डिप्टी कलेक्टर रायबरेली को नामित किया गया है। कंट्रोल रूम प्रत्येक कार्य दिवस में दो पालियों में संचालित होगा। प्रथम पाली सुबह 08:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक कार्य करेगी। इन दोनों पालियों में कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। प्रथम पाली (08:00 बजे से 02:00 बजे तक) के लिए नामित अधिकारी/कर्मचारी में वीरेंद्र कुमार सारस्वत, प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि), डलमऊ, मोबाइल नंबर 9415070769 तथा श्याम प्रकाश, अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी सदर, मोबाइल नंबर 9026353036 शामिल हैं। वहीं द्वितीय पाली (02:00 बजे से 08:00 बजे तक) में धीरज यादव, प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि), डीह, मोबाइल नंबर 8299007928 तथा राजन सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), अमावां, मोबाइल नंबर 9140391955 को नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दूरभाष पर आने वाली समस्याओं और शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
उर्वरकों की उपलब्धता व शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
