लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव एस. पी. गोयल ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज मुख्य सचिव आवास परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों, शहीदों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
ध्वजारोहण के पश्चात अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि 26 जनवरी का दिन देश के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि हम सभी गणतंत्र भारत के नागरिक होने के नाते अत्यंत सौभाग्यशाली हैं। आज भारत ‘विकसित भारत’ के संकल्प की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में प्रत्येक नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी तथा समाज के हर वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्य सचिव ने सभी से आह्वान किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ करें, ताकि देश के विकास में सार्थक योगदान दिया जा सके। इस अवसर पर प्रमुख स्टाफ ऑफिसर श्रीमती अमृता सोनी, स्टाफ ऑफिसर रविन्द्र कुमार सहित मुख्य सचिव कार्यालय एवं आवास के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





