• Home
  • State
  • आरेडिका के फोर्ज्ड व्हील प्लांट ने फोर्जिंग में बनाया नया कीर्तिमान

आरेडिका के फोर्ज्ड व्हील प्लांट ने फोर्जिंग में बनाया नया कीर्तिमान

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली के फोर्ज्ड व्हील प्लांट ने अगस्त 2025 में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 6446 एलएचबी व्हीलों की फोर्जिंग कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की गई, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान प्लांट ने 5366 व्हीलों की मशीनिंग तथा 5215 व्हीलों को आउट टर्न भी किया। इससे पहले मार्च 2025 में फोर्जिंग की अधिकतम संख्या 5809 व्हीलों की थी, जिसे अगस्त में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पीछे छोड़ दिया गया। महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि यह उपलब्धि फोर्ज्ड व्हील प्लांट की टीम की मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि पहले भारत को फोर्ज्ड व्हीलों के लिए विदेशी स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब हम देश में ही इनका निर्माण कर रहे हैं, जिससे न केवल विदेशी आयात पर निर्भरता कम हो रही है, बल्कि स्वदेशी तकनीक को भी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वित्त वर्ष में फोर्ज्ड व्हील प्लांट द्वारा 60,000 से अधिक व्हीलों के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हासिल करने के लिए अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदाकर्मी पूरी तरह से समर्पित हैं। महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए फोर्ज्ड व्हील प्लांट की पूरी टीम को बधाई दी और आशा जताई कि आने वाले समय में यह इकाई और भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top