कानपुर। नगर के नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम स्थित श्री ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में बुढ़वा मंगल महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के मुख्य महंत एवं आयोजक आचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी गुरु जी ने जानकारी दी कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महोत्सव में विशाल धनुष यज्ञ, बाबा का भव्य श्रृंगार एवं पूजन आयोजित किया गया। प्रातः पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ ने “जय जय श्री राम” के जयघोष के साथ बाबा के दर्शन किए। हवन और प्रसाद वितरण में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। मंदिर प्रांगण में आयोजित सुंदरकांड पाठ और संकीर्तन में भक्त भावविभोर होकर झूमते नजर आए। भक्त राजीव मोहन सक्सेना और शिवम मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश ही नहीं, भारत के कई अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु श्री ग्यारह मुखी हनुमान जी के दर्शन को आते हैं। उनका मानना है कि बाबा के दर्शन मात्र से ही मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। विशाल धनुष यज्ञ में विख्यात कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महंत सुभाष चंद्र त्रिपाठी महाराज, आचार्य अमित मिश्रा, राजीव मोहन सक्सेना, शिवम मिश्रा, कमल त्रिवेदी, संजय गुप्ता, राजीव त्रिपाठी, विनीत कुमार, मुकुल कुशवाहा, राज तिवारी, शिवम दीक्षित सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल महोत्सव का आयोजन
