कानपुर। श्री संकट मोचन विजय विजय हनुमान एवं दुर्गा मंदिर में चल रहे 14वें गणेश उत्सव के छठवें दिन राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राधा रानी को भव्य पालकी में विराजित कर सैकड़ों महिलाओं और आश्रम के बच्चों ने जयकारों के बीच नगर भ्रमण कराया। “श्री राधे, जय राधे” की मधुर धुन के साथ, शंखनाद और डमरू बजाते हुए शोभायात्रा साइड नंबर वन चौराहा से किदवई नगर चौकी, रतनलाल शर्मा स्टेडियम होते हुए गुरुकुल आश्रम तक निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने रास्ते भर पुष्प वर्षा की। मंदिर प्रांगण में राधा रानी के जन्मोत्सव की भव्य झांकी सजाई गई, जहां फूलों की होली खेली गई और महिलाओं द्वारा जन्मोत्सव गीत गाकर केक काटा गया। वातावरण भक्ति, उल्लास और प्रेम रस से सराबोर रहा। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर कमेटी की महिला मंडल अध्यक्ष नीलम चौहान, संरक्षक सुषमा सिंह सेगर, महामंत्री रेनू शुक्ला, मंत्री मधु मिश्रा, शालिनी अवस्थी, बबीता पांडे, विनीता ओंकार गुप्ता, शालिनी गुप्ता सहित महिला मंडल की प्रमुख सदस्यों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया और राजेश त्रिपाठी ने आयोजन की सराहना की। समाजसेवी वीरेंद्र चौहान ने बताया कि कई वर्षों से यह आयोजन लगातार हो रहा है, जिसमें ‘वीरेंद्र चौहान वैवाहिक मंच’ युवाओं में सनातन संस्कृति की अलख जगाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेंद्र चौहान, अमित मिश्रा, मयंक गुप्ता, मुकुंद गुप्ता, लक्ष्मी विकास गुप्ता, सुधा शुक्ला, रंजन अवस्थी, लक्ष्मी द्विवेदी, रानी गुप्ता, राइमा, सरिता मिश्रा, माला चतुर्वेदी, आराधना गुप्ता, अंजू वर्मा, प्रियंका ठाकुर, सुदामा दुबे, कंचन सक्सेना, श्रुति शुक्ला, संयुक्त तिवारी, विनीता ओंकारनाथ गुप्ता, अर्चना सिंह राठौड़, सुषमा कुशवाहा, ज्योति भदौरिया, सुषमा भारद्वाज, मयंक से सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पालकी पर सवार हो निकली राधा रानी, लगे ‘राधे-राधे’ के जयकारे
