• Home
  • State
  • एमएलडीबी इंटर कॉलेज में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एमएलडीबी इंटर कॉलेज में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा एमएलडीबी इंटर कॉलेज, कोतवाली नगर क्षेत्र में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग जैसे साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। टीम ने विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, मजबूत पासवर्ड रखने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और किसी भी गोपनीय जानकारी को साझा न करने की सलाह दी। साइबर टीम ने बताया कि “डिजिटल अरेस्ट” जैसी कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं होती। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की कॉल करता है तो तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने से संपर्क करें। कार्यक्रम में एटीएम कार्ड के सुरक्षित उपयोग, आधार कार्ड लॉक कराने, बैंक और इंश्योरेंस से संबंधित फर्जी कॉल्स से सतर्क रहने, तथा सोशल मीडिया पर गोपनीयता सेटिंग्स का उपयोग करने के तरीकों की भी जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, डायरेक्टर हर्षित गुप्ता, एंकर साजिया सफीक खान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top