• Home
  • आगरा
  • स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

आगरा/मथुरा। भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह अभियान 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अवसर पर आयोजित स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक राज कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पखवाड़े के दौरान आगरा मंडल के स्टेशनों, ट्रेनों, रेलवे कॉलोनियों एवं परिसरों में प्रतिदिन एक थीम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान संपूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृक्षारोपण, खेलकूद प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, मैराथन, साइक्लोथॉन, वॉकथॉन, प्लास्टिक के कम उपयोग, पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण से जुड़ी गतिविधियां, अपशिष्ट से कलात्मक वस्तुएं बनाना एवं जल स्रोतों की सफाई जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के संकल्प के साथ नियमित श्रमदान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। इसी क्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ के तहत आगरा कैंट स्टेशन पर एनजीओ राइजिंग इंडिया के सदस्यों द्वारा स्टेशन निदेशक की अगुवाई में स्वच्छता शपथ ली गई और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों को ट्रेन, प्लेटफॉर्म और आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। मथुरा जंक्शन पर भी स्टेशन निदेशक के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता शपथ लेकर यात्रियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। साथ ही अछनेरा, धौलपुर, मथुरा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और आगरा कैंट सहित अन्य स्टेशनों पर भी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान चलाया गया और शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top