• Home
  • State
  • रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने मोहा मन

रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने मोहा मन

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा सावन मास के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप की पूर्व अध्यक्षाओं को भी सम्मानित किया गया। फिरोजाबाद क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में सरहद पर तैनात वीर सैनिकों के लिए ग्रुप की ओर से राखियां भी भेजी गईं। सावन और तीज के पर्व को नृत्य, नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विशेष रूप से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत नृत्य से हुई, जिसे गुंजन, दीपाली, चारुल और निशा ने प्रस्तुत किया। शिव भक्ति पर आधारित नृत्य निहारिका, नीनू, डिंपल और रेनू ने प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अध्यक्षा प्राची अग्रवाल एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कल्पना राजौरिया ने बताया कि पूर्व अध्यक्षाएं ग्रुप की प्रेरणा स्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन में महिला शक्ति समूह समाज सेवा के कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर गौरी, शिवांगी, नीतू, निक्की, निशा, तनु, रश्मि निशा, मोना, नेहा, रश्मि, सपना, सोनिया, रीना गर्ग, दीपा अग्रवाल, बीना चौहान, अनु बंसल, सौम्या चौहान, रेनू अरोड़ा, शालू नरूला, ऊषा पाराशर, ऊषा पोरवाल, मंजू सिंह, आशा गर्ग, नीता गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top