• Home
  • State
  • आरेडिका में अंतर विभागीय रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन

आरेडिका में अंतर विभागीय रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) रायबरेली में दिनांक 28 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक अंतर विभागीय रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बी. एल. मीना के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विद्युत विभाग, एडमिन ब्लॉक एवं आरपीएफ, व्हील एवं बोगीशॉप-1, व्हील एवं बोगीशॉप-2, फर्निशिंग-1 तथा शैलशॉप सहित कुल छह टीमों ने भाग लिया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला व्हील एवं बोगीशॉप-1 और फर्निशिंग-1 टीमों के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं, जिसके चलते मुकाबले का निर्णय पेनल्टी शूट आउट के आधार पर लिया गया। शूट आउट में व्हील एवं बोगीशॉप-1 की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, वहीं फर्निशिंग-1 की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह में आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष बी. एल. मीना ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना और प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सलाहकार तथा भूतपूर्व सीएओ आरेडिका एस. के. कटियार, स्पोर्ट्स अधिकारी एवं पद्मश्री तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुधा सिंह, खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव-1 अमरजीत कुमार, संयुक्त सचिव-2 पंकज राय सहित खेलकूद संघ के अन्य सदस्य एवं आरेडिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 Comments Text
  • PAWAN KUMAR GUPTA says:

    जन सामना न्यूज नेटवर्क से जुड़कर अच्छा लगा, हर समय देश प्रदेश की खबरें पढ़ने को मिल रही है।

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top