• Home
  • आगरा
  • स्वच्छोत्सव के अंतर्गत 3R सिद्धांत पर आधारित रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन

स्वच्छोत्सव के अंतर्गत 3R सिद्धांत पर आधारित रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन

आगरा/मथुरा। भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत आगरा मंडल में स्वच्छता का संदेश उत्साहपूर्वक प्रसारित किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के नेतृत्व में यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान की इस श्रृंखला में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ&एफ) विक्रम सिंह कोहली के निर्देशन में 3R सिद्धांत – रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल को केंद्र में रखकर कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कैरेज एंड वैगन डिपो, बाद के कर्मचारियों ने कबाड़ (स्क्रैप) से उपयोगी और आकर्षक आकृतियाँ तैयार कर अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। इन आकृतियों में पक्षी, काम करते कारीगर जैसी रचनाएं शामिल रहीं, जो 3R सिद्धांत की व्यावहारिक उपयोगिता को दर्शाती हैं।
इसी क्रम में आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रति जागरूक किया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल यात्रियों, बल्कि रेलवे कर्मचारियों में भी स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना रहा।
रेलवे द्वारा किए जा रहे ये प्रयास यह संदेश देते हैं कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक रचनात्मक सामाजिक योगदान भी है। 3R सिद्धांत पर आधारित गतिविधियाँ न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि उनमें कर्मचारियों की कलात्मक अभिव्यक्ति और जागरूकता की झलक भी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top