नवरात्रि पर भक्तों की सेवा को बताया सौभाग्य
मां बौहरे वाली देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर की विशेष व्यवस्था
हाथरस। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के पावन अवसर पर सुप्रसिद्ध मां बौहरे वाली देवी मंदिर में दर्शन हेतु दंडौती परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने वार्ड संख्या 31 के घंटाघर से लेकर मंदिर मार्ग तक स्वयं उपस्थित रहकर पालिका टीम के साथ कारपेट बिछवाए ताकि परिक्रमा कर आने वाले भक्तों को गर्म फर्श या धूलभरे रास्ते की समस्या न हो।
इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा कि, “नवरात्रि में मां के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसी उद्देश्य से यह सेवा कार्य कराया गया है। यह भक्तों की सेवा का सौभाग्य है और पालिका हर वर्ष यह परंपरा निभा रही है।”
पालिका अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए नगरवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी की।
इस दौरान पालिका टीम के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें सभासद पति धीरज जैन, सभासद सुन्दरम शर्मा, नवीन शर्मा, तरुण शर्मा (नेह्नु पंडित), शिवशंकर गुलाटी, विकास भारद्वाज, नजूल निरीक्षक यशुराज शर्मा, अमित, दिनेश गुप्ता एवं अन्य स्थानीय नागरिक शामिल हैं।
पालिका अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बिछवाए कारपेट
