• Home
  • हाथरस
  • महिला थाना प्रभारी के संवेदनशील व्यवहार की जनपद में चर्चा

महिला थाना प्रभारी के संवेदनशील व्यवहार की जनपद में चर्चा

हाथरस। जनपद के महिला थाने में तैनात थाना प्रभारी रितु तोमर का कुशल, संवेदनशील एवं मानवीय व्यवहार पीड़ित महिलाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला थाने पर पहुंचने वाली शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके समाधान का प्रयास किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में मामलों का आपसी सहमति से निस्तारण संभव हो सका है।

महिला थाना प्रभारी रितु तोमर ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2025 में महिला थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला था। इसके बाद लगभग तीन माह की अवधि में महिला थाने में कुल 412 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 229 मामलों का निस्तारण महिला पुलिसकर्मियों की टीम के सहयोग से सुलह-समझौते के माध्यम से कराया गया है। शेष 183 मामलों के निस्तारण के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि महिला थाने में आने वाली प्रत्येक पीड़िता की बात को धैर्यपूर्वक सुना जाता है और उसे न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता है। उनका मुख्य उद्देश्य दांपत्य जीवन को टूटने से बचाना तथा पति-पत्नी के बीच उत्पन्न विवादों का शांतिपूर्ण और सकारात्मक समाधान निकालना है।

महिला थाना प्रभारी रितु तोमर ने कहा कि भविष्य में भी अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर पारिवारिक विवादों को घरेलू स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे परिवारों को बिखरने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top