• Home
  • हाथरस
  • दिव्यांगजनों की समस्याओं पर राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक

दिव्यांगजनों की समस्याओं पर राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक

हाथरस। दिव्यांग कल्याण बोर्ड के सदस्य सागर शर्मा ने राज्य सलाहकार बोर्ड की सातवीं बैठक में दिव्यांगजनों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने विशेष स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन और पेंशन व्यवस्था में सुधार को लेकर अहम सुझाव रखे, जिस पर बोर्ड अध्यक्ष ने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

यह बैठक योजना भवन, लखनऊ में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं राज्य सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सागर शर्मा ने कहा कि हाथरस जनपद में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दिव्यांगजनों को बार-बार सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, क्योंकि वर्तमान में सप्ताह में केवल एक दिन ही मेडिकल बोर्ड बैठता है। उन्होंने मेडिकल बोर्ड की बैठक सप्ताह में कम से कम तीन दिन किए जाने की मांग की।

उन्होंने हाथरस जनपद एवं अलीगढ़ मंडल में दिव्यांगजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का सुझाव भी दिया, ताकि प्रमाण पत्र, उपचार, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांग पेंशन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान और समय पर भुगतान सुनिश्चित किए जाने की मांग रखी।

बैठक में बोर्ड अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत सभी सुझावों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सहित विभागीय अधिकारी एवं राज्य सलाहकार बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top