हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हाथरस जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में स्थित मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक, मैस एवं शौचालय आदि का गहन अवलोकन किया तथा साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।
थाना कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद, महिला उत्पीड़न, ग्राम अपराध सहित विभिन्न अभिलेखों की जांच की गई और सभी रजिस्टरों को समय से अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने एवं लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को शीत ऋतु के दौरान रात्रि में होने वाली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने, बैंक एवं एटीएम की सुरक्षा हेतु ठोस कार्य योजना तैयार करने तथा पुलिस बल को नियमित रूप से ब्रीफ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में नियमित गश्त करने एवं आम जनता के साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने को कहा गया।





