बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कन्याओं को चुनरी ओढ़ा, टीका लगाकर किया सम्मानित
हाथरस। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत पुलिस लाइन, हाथरस में महिला कल्याण विभाग द्वारा नवरात्रि के अवसर पर भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य रहीं। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं का पूजन कर उन्हें चुनरी ओढ़ाई, टीका लगाया और बेबी किट भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा, “कन्याएं जगतजननी मां भगवती का स्वरूप हैं। हमें हर रूप में नारी का सम्मान करना चाहिए और बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।”
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया, साथ ही आवश्यक कार्यवाही पूरी कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया। इस अवसर पर जिले के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक प्रदीप कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, साथ ही विभागीय अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम
