• Home
  • हाथरस
  • जनपद में 19 बड़े स्थलों पर जलेंगे रावण के पुतले, रहेगी निगरानी

जनपद में 19 बड़े स्थलों पर जलेंगे रावण के पुतले, रहेगी निगरानी

हाथरस। विजयदशमी पर्व पर जिलेभर में रावण दहन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष जनपद के 19 प्रमुख स्थलों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके अलावा गली-मोहल्लों में करीब 850 स्थानों पर छोटे-बड़े रावण के पुतले फूंके जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
डीएम राहुल पांडेय ने बताया कि सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। गली-मोहल्लों में आयोजित होने वाले छोटे आयोजनों पर भी प्रशासन और पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।
रावण दहन स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से पहले रावण दहन स्थलों का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

इन स्थलों पर होगा रावण के पुतलों का दहन

  • एमजी पॉलिटेक्निक का मैदान, हाथरस

  • पंचायत घर, हाथरस जंक्शन

  • रामलीला ग्राउंड, रामलीला मैदान

  • पथवारी मंदिर के पीछे

  • जीएसएएस इंटर कॉलेज, मुरसान

  • एसडीएम कोर्ट के सामने, सादाबाद

  • गांव नगला सलेम, सहपऊ

  • भूदेवी डिग्री कॉलेज के सामने खेत, हसायन

  • वैकुंठ धाम मंदिर के पीछे, छीतीपुर

  • पैंठ बाजिदपुर, सिकंदराराऊ

  • अगसौली रोड

  • गोशाला के पास, कचौरा

  • पुलिस चौकी व टावर के पास, ग्राम पोरा

  • जीटी रोड क्रीड़ा स्थल

  • मोहल्ला ललिता गेट के आगे, पुरदिलनगर

  • केएल जैन इंटर कॉलेज, सासनी

  • प्राइमरी स्कूल के पास खेत, सासनी

  • गौहाना चौकी के पास

इन सभी स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top