हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के नगला भोजा गांव में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टहलने निकले 32 वर्षीय नरेंद्र कुमार की अचानक मौत हो गई। बताया गया कि नरेंद्र रोज़ाना की तरह सुबह टहलने और शौच के लिए गए थे, तभी कुछ दूरी पर उन्हें चक्कर आया और वे गिर पड़े। गांव वालों ने परिजनों को सूचना दी और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि नरेंद्र पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि मौत हार्ट अटैक या किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हो सकती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। गांव में शोक और सन्नाटा व्याप्त है।
नगला भोजा में टहलने निकले युवक की अचानक मौत, गांव में शोक
Releated Posts
