हाथरस। जिला अस्पताल के वार्ड नंबर-2 में रविवार को एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक उठे घने धुएं से वार्ड में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों व परिजनों में भगदड़ का माहौल बन गया। अस्पताल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कुछ मेडिकल उपकरण और वायरिंग जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। सीएमएस डॉ. सुभाष यादव ने बताया कि फायर सिस्टम सक्रिय था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी पर डीएम राहुल पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाएं और मजबूत करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल के वार्ड में एसी से लगी आग, बड़ा हादसा टला
