स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा, 40 स्टॉल होंगे स्थापित

हाथरस। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, जिले में यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेला का आयोजन 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आर.डी. गर्ल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना तथा दीपावली पर्व पर स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना है। मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने बताया कि मेले में कुल 40 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन पर विभिन्न विभागों, सरकारी योजनाओं, स्व-सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। इसके साथ ही, राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी भी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और स्थानीय उत्पादों की पहचान को प्रोत्साहन मिले।