हाथरस। सुहागिनों के अखंड सौभाग्य का प्रतीक और सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक करवा चौथ कल यानी 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला उपवास रखेंगी। त्योहार से ठीक एक दिन पहले, हाथरस के बाजारों में खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों की गहमा-गहमी रही। महिलाओं ने पूजा-पाठ की सामग्री के साथ-साथ सौंदर्य प्रसाधन, गहने, साड़ी और चूड़ियों की जमकर खरीदारी की।
सजने-संवरने का उत्साह: शहर के बाजारों में जगह-जगह लगे स्टॉलों पर महिलाएं मेहंदी लगवाती नजर आईं, जहाँ उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। ब्यूटी पार्लरों में भी सजने-संवरने के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा और रात तक चहल-पहल बनी रही।
पूजन सामग्री की खरीद: लोगों ने पूजा के लिए कैलेंडर, मिट्टी और चीनी के करवे, छलनी, पूजन सामग्री और पकवान बनाने का सामान खरीदा। शहर में जगह-जगह सड़क किनारे इनकी बिक्री होती नजर आई। भीड़ के चलते दिन भर शहर के बागला मार्ग, पंजाबी मार्केट, रामलीला मैदान, बख्तावर गली, घंटाघर, बैनीगंज आदि प्रमुख बाजारों में जाम के हालात बने रहे।
इस तरह मनाया जाएगा करवा चौथ
पौराणिक मान्यता के अनुसार, करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखेंगी। शाम के समय, वे सोलह शृंगार करके भगवान का पूजन करेंगी। पूजन के बाद, पकवानों से भोग लगाया जाएगा और फिर चंद्रदेव को अर्घ्य देकर उपवास खोला जाएगा। सुहागिन महिलाओं को इस पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहार का साल भर इंतजार रहता है।
करवा चौथ कल, पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी सुहागिनें
Releated Posts
