मथुरा। अखिल भारतीय भार्गव सभा का 134वां वार्षिक अधिवेशन इस वर्ष महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन आयोजन समिति के सदस्य, सभा के पूर्व उप प्रधान एवं मथुरा भार्गव सभा के पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव ने बताया कि यह कार्यक्रम 20, 21 एवं 22 दिसंबर 2025 को होटल सॉलिटेयर एंड रिसॉर्ट्स में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ-साथ विदेशों से भी भार्गव समाज के सदस्य भाग लेंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां शामिल होंगी:
- विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन
- विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं
- सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम
- महिला कार्यक्रम
- राष्ट्रीय भार्गव महिला सभा के चुनाव
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभा के प्रधान अनिल भार्गव (रेवाड़ी), प्रधान सचिव संजय भार्गव (जयपुर), अधिवेशन समिति के अध्यक्ष संजीव भार्गव (जयपुर) एवं सचिव तरुण भार्गव (जयपुर) के अतिरिक्त सभा एवं समिति के सदस्य पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। सभी ने समाज के व्यक्तियों से इस अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।