मथुरा। आज मथुरा भार्गव समाज के वरिष्ठ सदस्य, अखिल भारतीय भार्गव सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, मथुरा भार्गव सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं निर्भय सेवा संस्थान (एनजीओ) के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव और उनकी पत्नी गीता भार्गव, जो मथुरा भार्गव महिला सभा की उपाध्यक्ष हैं, ने अपनी शादी की 41वीं सालगिरह एक सामाजिक सेवा के रूप में मनाई। इस अवसर पर उन्होंने वृंदावन स्थित अपना घर आश्रम (चैतन्य विहार) में 101 प्रभुजनों — जिनमें विकलांग, अपंग, वृद्ध, असहाय, बीमार व बेसहारा लोग शामिल थे — को भोजन (प्रसादी) कराकर एक सराहनीय और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में मथुरा भार्गव सभा के अध्यक्ष भरत भार्गव, सचिव निरुपम भार्गव, सह-सचिव कुँज बिहारी भार्गव, पूर्व सचिव सुनील भार्गव, अखिल भारतीय भार्गव सभा की कार्यकारिणी सदस्य किरण भार्गव, निर्भय सेवा संस्थान के सचिव हेमन्त सिंह एवं अमित कुमार सिंह सहित अनेक भार्गव बंधु व उनके परिचितों ने भाग लिया और युगल को उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं।
समाजसेवी श्याम बिहारी भार्गव ने ‘अपना घर आश्रम’ में 101 प्रभुजनों को कराकर मनाई वर्षगांठ
