• Home
  • मथुरा
  • मिशन शक्ति 5.0: मथुरा में ‘बाल विवाह को ना, शिक्षा को हां’ का सशक्त संकल्प

मिशन शक्ति 5.0: मथुरा में ‘बाल विवाह को ना, शिक्षा को हां’ का सशक्त संकल्प

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मथुरा जिले में बाल विवाह जैसी गंभीर सामाजिक बुराई के खिलाफ एक बड़ा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ‘बाल विवाह को ना, शिक्षा को हां’ का सशक्त संकल्प गूंजा।
दो विद्यालयों में भव्य आयोजन
यह विशेष कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के तहत दो प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों—राज विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल, छरौरा, मथुरा और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, अकबरपुर—में आयोजित किया गया। इस आयोजन में विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिका और बड़ी संख्या में बालक/बालिका उपस्थित रहे। कार्यक्रमों में लगभग 950 बालिकाएँ, शिक्षक तथा स्थानीय निवासियों ने भाग लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय को बाल विवाह के कानूनी, शारीरिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की टीम (वन स्टॉप सेंटर यूनिट- प्रथम/द्वितीय), मथुरा ने बालिकाओं के सशक्तिकरण में शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया। टीम ने बताया कि शिक्षा बालिकाओं को उनके अधिकारों को जानने, बेहतर भविष्य बनाने और समाज के विकास में योगदान देने में सक्षम बनाती है। उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और छात्रों को किसी भी ऐसे मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को देने के लिए प्रोत्साहित किया।
नुक्कड़ नाटक और भाषणों से प्रभावी संदेश
दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए रचनात्मक साधनों का उपयोग किया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ और प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से ‘बाल विवाह को ना, शिक्षा को हां’ का संदेश अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस आयोजन ने बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें सुरक्षित व सशक्त भविष्य देने के सामूहिक संकल्प को और मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top