स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवा बना रहे हैं नई राह: विराट युवा सम्मेलन में सीएम का संबोधन

श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले के अंतर्गत आयोजित विराट युवा सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1950 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिए गए ‘विकसित भारत’ के मंत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मसात कर भारत को एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बना दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वदेशी को अपनाने से ही देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा और गांव-गांव में समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भारत और भारतीयता के उत्थान का जो मार्ग बताया था, आज देश उसी मार्ग पर चलते हुए हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी और ग्राम्य विकास पंडित जी के दर्शन के केंद्र बिंदु थे, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवन में उतारा। मुख्यमंत्री योगी ने अपने करीब 42 मिनट के भाषण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्वदेशी मॉडल पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हर व्यक्ति स्वदेशी को अपनाए और विशेष रूप से नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों को उपहार में दे, जिससे स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा। सीएम ने मथुरा और फिरोजाबाद के स्वदेशी उत्पादों का उल्लेख करते हुए कहा कि “दीनदयाल धाम में भी स्वदेशी उत्पादों का निर्माण हो रहा है। इन उत्पादों को अपनाकर हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा योगदान दे सकते हैं।”
स्वदेशी से सुधरेगी अर्थव्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगर हर भारतीय स्वदेशी को अपनाए, तो जल्द ही देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों ने भारत की अर्थव्यवस्था को खोखला किया, जिसे अब स्वदेशी मॉडल के माध्यम से फिर से मजबूत किया जा रहा है।
राम मंदिर और धारा 370 का उल्लेख
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि “कश्मीर से धारा 370 हटाई गई और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। अब कश्मीर फिर से स्वर्ग बन रहा है।” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल के सिद्धांतों पर चलते हुए असंभव को संभव बना दिया है। प्रदेश की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था बदहाल स्थिति में थी, जो अब देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि “सीएम युवा उद्यमी योजना” के तहत प्रदेश का युवा अब नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बन रहा है। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर एस.पी. सिंह बघेल (केंद्रीय मंत्री), चौ. लक्ष्मी नारायण सिंह (गन्ना मंत्री), ठा. जयवीर सिंह (पर्यटन मंत्री), विधायक पूरन प्रकाश, बबीता चौहान (अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग), सविता देवी (ग्राम प्रधान, नगला चंद्रभान), एडवोकेट सोहन लाल शर्मा (मेला अध्यक्ष), नरेन्द्र पाठक (कोषाध्यक्ष) मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मेला मंत्री मनीष अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मधुसूदन दादू (अध्यक्ष, स्मारक समिति) द्वारा किया गया।