मथुरा। वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर कमेटी ने 11 सितंबर को मंदिर में दर्शन के समय में करीब तीन घंटे बढ़ाने की सहमति दी थी। इसका आदेश भी जारी हुआ, लेकिन अब तक समय नहीं बढ़ाया जा सका है। फिलहाल समय बढ़ाने का मामला फंस गया है। कमेटी के सदस्य आदेश में तकनीकी कमी होने के कारण इसे लागू करने में दिक्कत बता रहे हैं, तो अध्यक्ष अब बैठक में इस पर निर्णय लेने की बात कह रहे हैं। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ठाकुर जी सुबह और शाम करीब आठ घंटे दर्शन देते हैं। मंदिर प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर कमेटी ने 11 सितंबर को बैठक कर मंदिर के समय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया था। अभी मंदिर सुबह पौने आठ बजे खुलता है और दोपहर 12 बजे बंद होता है, जबकि शाम को साढ़े चार बजे पट खुलते हैं और साढ़े आठ बजे बंद होते हैं। जबकि शीतकाल में मंदिर में सुबह पट खुलने का समय पौने नौ और बंद होने का दोपहर एक बजे का समय है। जबकि शाम को पट साढ़े पांच बजे खुलते हैं और साढ़े नौ बजे बंद होते हैं। लेकिन कमेटी ने दर्शन का समय बढ़ा दिया। इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। बैठक के बाद इसका आदेश भी 19 सितंबर को जारी हुआ। लेकिन अब तक यह समय परिवर्तन लागू नहीं हो सका है। इसके पीछे कमेटी के ही सदस्य दिनेश गोस्वामी बताते हैं कि आदेश में तकनीकी दिक्कत है। इसमें पुजारी के मंदिर प्रवेश और कई अन्य समय निर्धारित नहीं है। जबकि पूर्व में जो भी आदेश होते रहे हैं, उनमें सबका स्पष्ट उल्लेख हुआ है।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन समय वृद्धि पर विवाद और विरोध
