मथुरा। गोवर्धन के पवित्र राधाकुंड में इस वर्ष 13 अक्तूबर को अहोई अष्टमी मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संतान सुख की कामना को लेकर देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे। मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा तैयारियाँ ज़ोर-शोर से की जा रही हैं। लोनिवि के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रशासनिक बैठक में एडीएम अमरेश कुमार, एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत, एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी और सीओ अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
राधाकुंड में सुरक्षा होगी चाक-चौबंद
थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राधाकुंड में बेरिकेडिंग की जाएगी और गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु बल्लियां लगाई जाएंगी। मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी। यातायात व्यवस्था और पार्किंग को सुगम बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
सफाई, सजावट और लाइटिंग का विशेष प्रबंध
नगर पंचायत ईओ चैतन्य तिवारी ने जानकारी दी कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। राधाकुंड के चारों ओर अतिरिक्त लाइट्स लगाकर आकर्षक सजावट की जा रही है। साथ ही, प्रवेश और निकास द्वार भी अलग-अलग बनाए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
परिक्रमा मार्ग होगा सुरक्षित
एसपी सुरेश चंद रावत ने बताया कि कुंड व आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, परिक्रमा मार्ग से निराश्रित पशुओं को हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भगदड़ जैसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो।
श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने समस्त विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, नगर पंचायत चेयरमैन रामफल मुंशी, डॉ. नेहा चौधरी, विष्णु रावत, ओमवीर सिंह, गणेश पहलवान, दान बिहारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।