• Home
  • मथुरा
  • जिला अस्पताल में टीवी एचआईवी के बारे में दी गई जानकारी

जिला अस्पताल में टीवी एचआईवी के बारे में दी गई जानकारी

मथुरा। क्षय रोग (टीबी) और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। विभाग की ओर से एक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य लोगों को इन बीमारियों से बचाव और समय पर इलाज की जानकारी देना है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला अस्पताल मथुरा में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए मरीजों और उनके परिजनों को स्वास्थ्यकर्मियों ने टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति खांसने या टीबी जैसे लक्षणों से ग्रसित है, तो उसे तत्काल स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं से जोड़ा जाए, ताकि समय पर जांच और इलाज सुनिश्चित हो सके। शिविर में एचआईवी संक्रमण से संबंधित जानकारी भी दी गई, जिसमें सुरक्षित जीवनशैली अपनाने और नियमित जांच कराने पर जोर दिया गया। जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना है, ताकि लोग इन बीमारियों से बचाव के साथ-साथ समय रहते इलाज करा सकें। विभाग ने आश्वासन दिया कि सरकार इन बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए सभी स्तरों पर व्यापक कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top