मथुरा। भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में आगरा मंडल में मण्डल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के नेतृत्व में आगरा मण्डल में यह स्वच्छता अभियान 17 सितंबर, 2025 से 2 अक्तूबर, 2025 तक चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करने एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को सफल बनाने हेतु स्टेशन निदेशक मथुरा एन पी सिंह के नेतृत्व में मथुरा जंक्शन स्टेशन को स्वच्छ बनाने के लिए यात्रियों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हमारे दैनिक जीवन में इसकी महत्ता व राष्ट्रीय विकास में इसके योगदान को लेकर था। स्वच्छता पर रेलवे स्टेशन पर यूथ कनेक्ट ऐक्टिविटी एक जागरूकता कार्यक्रम भी किया जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वच्छता के महत्व और इसके दैनिक जीवन में योगदान के बारे में जागरूक करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया स इसी क्रम में आज आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर युवा संपर्क विषय पर एक विशेष गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, कचरा इधर-उधर न फैलाएँ, हमेशा डस्टबिन का उपयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। छोटी-सी आदतें जैसे पॉलिथीन का कम प्रयोग करना या गंदगी को उठाकर कूड़ेदान में डालना बड़ा बदलाव ला सकती हैं। रेल प्रशासन ने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। आपकी सक्रिय भागीदारी और प्रोत्साहन ही इस अभियान को सफलता की ओर अग्रसर करता है।
स्वच्छता ही सेवा – 2025 अभियान के तहत यात्रियों को किया जागरूक
