हाथरस। कैम्पस हरप्रसाद मान सिंह ठेनुआ डिग्री कॉलेज रूहेरी में मेरा युवा भारत, तथा सहयोग युवती मंडल दयानतपुर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।श्वेता चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करता है। ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, जिससे वे जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से कु. अम्बे रावत, चन्द्रवती, हरेन्द्र सिंह, संजू सिंह सहित कॉलेज के अध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया जोश
Releated Posts
