
हाथरस। सड़क दुर्घटना में लेखपाल प्रियांशु चौधरी की मृत्यु हो गई। प्रियांशु कानपुर देहात में तैनात थे और छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। घटना देर रात की है जब वह बाइक से आगरा जा रहे थे। रास्ते में सनसिटी कॉलोनी से थोड़ा आगे चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि प्रियांशु की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रियांशु की मृत्यु की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए, जहां पर शोक का माहौल व्याप्त है।