• Home
  • हाथरस
  • पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण कर दी अनुशासन की सीख

पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण कर दी अनुशासन की सीख

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उन्होंने पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई और अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की वर्दी की जांच की और सभी को साफ-सुथरी वर्दी पहनने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा आदि का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इसके उपरांत, क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए। पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में अर्दली रूम का आयोजन किया गया, जहाँ विभिन्न शाखाओं और गार्डों के रजिस्टर व निरीक्षण पुस्तिकाओं की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में तैनात सभी गार्डों की समय-समय पर जांच करने और निरीक्षण पुस्तिका में अंकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top