• Home
  • State
  • ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ साइकिल रैली का राजभवन में हुआ सफल समापन

‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ साइकिल रैली का राजभवन में हुआ सफल समापन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से 1 अगस्त 2025 को राजभवन, लखनऊ से प्रारंभ हुई दो दिवसीय ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ साइकिल रैली का समापन आज राजभवन में हुआ। यह रैली लखनऊ और रायबरेली जनपदों के लिए आयोजित की गई थी।
रैली के दूसरे दिन प्रतिभागी रायबरेली जनपद पहुँचे, जहाँ विभिन्न स्थलों पर उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। बछरावां नगर पंचायत में रैली का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह (राम जी), अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया।
प्रतिभागी इस अवसर पर रायबरेली जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोझवा, बाला हरचंदपुर तथा चंदापुर, शिवगढ़ पहुँचे। इन विद्यालयों में छात्राओं, शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्पवर्षा, पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से उनका स्वागत किया गया।
विद्यालय परिसरों में नीम, जामुन, मौलश्री, सहजन, छितवन, बॉटल ब्रश, अमरूद आदि प्रजातियों के कुल 112 पौधों का सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने छात्राओं के साथ मिलकर पौधे रोपे और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व वृक्षों की महत्ता पर जागरूकता का संदेश दिया।
राजभवन के अधिकारियों ने विद्यालयों की कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्राओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें अध्ययन के प्रति प्रेरित किया। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा की सराहना की गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही रसोईघर, सोलर प्लांट, अध्ययन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास, छात्रावास आदि का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति और खेल मैदान की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली गई। राजभवन के कार्मिकों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी। उल्लेखनीय है कि रैली के पहले दिन लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खुजौली एवं शिवलर में भी वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया गया था। दो दिवसीय इस रैली के अंतर्गत कुल 212 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण पाँच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में किया गया। रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता तथा शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों ने राजभवन कार्मिकों से बातचीत भी की। रैली में राज्यपाल के परिसहाय आभास शेजवलकर, रैली प्रभारी जमाल सिद्दीकी सहित राजभवन के सभी अधिकारी और कर्मचारीगण की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में प्रभारी बीएसए/डीआईओएस संजीव सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top