• Home
  • हाथरस
  • गोपाल धाम में 27 अक्टूबर को बाबा गया प्रसाद महाराज की 133वीं जयंती महोत्सव

गोपाल धाम में 27 अक्टूबर को बाबा गया प्रसाद महाराज की 133वीं जयंती महोत्सव

हाथरस। परंपरा के अनुसार इस वर्ष बाबा पंडित गया प्रसाद महाराज गोवर्धनवासी की 133वीं जन्म जयंती महोत्सव का आयोजन गोपाल धाम में 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ तिथि पर भव्य रूप से किया जाएगा। इस पावन अवसर पर पूरे दिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6 बजे श्रीराम दरबार की प्रभात फेरी से होगी, जो श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचकर गौ माता का पूजन करेगी और तत्पश्चात गोपाल धाम लौटेगी। प्रातः 10 बजे गिरिराज महाराज गोवर्धन धाम से पधारेंगे, जिनका वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्यगणों द्वारा अभिषेक किया जाएगा। शाम 5 बजे गिरिराज महाराज के छपन भोग और फूल बंगला के भव्य दर्शन होंगे। इस दौरान भक्तजन बधाई गान एवं हरिनाम संकीर्तन करते हुए भक्ति रस में सराबोर होंगे। इसके बाद शाम 6 बजे महाआरती के साथ दिव्य दर्शन कराए जाएंगे। रात्रि 11 बजे गिरिराज महाराज का गोवर्धन के लिए प्रस्थान होगा। धर्मप्रेमी जनों से अपील की गई है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें और इस पुण्य अवसर के सहभागी बनें।
पत्रकार वार्ता में आयोजकों पंडित भोले शंकर शर्मा, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, श्याम सुंदर गोयल, सीताराम अग्रवाल, पंडित डॉ. जितेंद्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’, वेद भगवान, हरीश अग्रवाल, श्रवण कुमार, अजय अग्रवाल, उमेश शर्मा, बाल गोविंद, रामकिशन शर्मा, सुरेंद्र लाला, मदन मोहन अग्रवाल, शिवकुमार तोमर, कमल अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, राकेश वर्मा, सत्येंद्र स्वरूप शर्मा, राजू शर्मा एवं शरद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top