हाथरस। कोतवाली परिसर में शनिवार को एसडीएम नीरज शर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कराया। जिन प्रकरणों का तत्काल समाधान संभव नहीं था, उनके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
थाना समाधान दिवस में कई शिकायतें दर्ज की गईं। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ करें और निस्तारण के बाद फोन द्वारा वादी से संतुष्टि अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का प्रभावी निपटारा होने से विवादों की पुनरावृत्ति रोकी जा सकेगी।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, कानूनगो नीरज शर्मा, लेखपाल विवेक वार्ष्णेय, अरविंद सेंगर, सचिन शर्मा, मोहसिन, अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
थाना दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें





