शिकोहाबाद। माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन पाली इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि मिश्रा एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजीव शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो 12 अक्टूबर को मथुरा में आयोजित होगी। बैडमिंटन अंडर-14 बालक वर्ग में शुभ सारस्वत, आरव वर्मा, दीपांशु, अंशु सिंह, अंडर-17 में अनुकल्प यादव, आयुष वर्मा, अनमोल, उत्कर्ष पालीवाल तथा अंडर-19 बालक वर्ग में शिवम गुप्ता, आदित्य सिंह, वीरेश और अभिषेक राजपूत विजेता रहे। बालिका वर्ग में बैडमिंटन अंडर-14 में साक्षी, प्रिया, नंदिता, अंडर-17 में शिवानी, अदिति श्री और प्राची ने बाजी मारी। टेबल टेनिस अंडर-14 बालक वर्ग में मनीष, आयुष्मान, अनंत, अंडर-17 में शुभ पाराशर, उज्ज्वल राठौर, उमंग, यशपाल, सूरज, जबकि अंडर-19 में फ्रीजन देव वर्मा, स्ईम, विशाल कुमार, रितिक और अभिषेक विजेता घोषित किए गए। बालिका वर्ग अंडर-19 टेबल टेनिस में मोहिनी, तन्वी, सृष्टि, शगुन और तनिष्का ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का सफल संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राघवेंद्र सिंह और मुकेश गुप्ता ने किया। समापन अवसर पर जनपद क्रीड़ा सचिव डॉ. दिनेश सिंह चाहर एवं ए.के. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकेश यादव ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में व्यायाम शिक्षक हरि सिंह, गौरव यादव, शिवा, गोविंद यादव, सुमन यादव, शिवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश यादव एवं मनोज कुमार की भूमिका रही। अभिलेख एवं प्रमाण पत्र लेखन में सीमा सिंह, डॉ. संगीता दिवाकर, डॉ. नीलम यादव, हरिओम, शशांक भट्ट, राहुल कटियार, हरपाल, हरिकेश एवं डॉ. अजब सिंह का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी जनपद फिरोजाबाद की ओर से 12 अक्टूबर को मथुरा में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रवि मिश्रा ने सभी आगंतुक खिलाड़ियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।
जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न
