• Home
  • State
  • एडीएम न्यायिक ने स्टेशन रोड पर लाइटों के कार्य का किया निरीक्षण

एडीएम न्यायिक ने स्टेशन रोड पर लाइटों के कार्य का किया निरीक्षण

शिकोहाबाद। शनिवार को एडीएम न्यायिक संगीता गौतम ने नगर की स्टेशन रोड पर पर्यटन विभाग द्वारा लगाई जा रही लाइटों के कार्य का निरीक्षण किया। यह लाइटें सुभाष तिराहे से लेकर स्टेशन तक लगाए गए पोलों पर लगाई जा रही हैं, जिनमें तिरंगे की आकृति वाली आकर्षक लाइटें जलेंगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कनेक्शन इस प्रकार किया जाए कि पोल में किसी भी स्थिति में करंट न आ सके, जिससे आमजन को कोई खतरा न हो। स्थानीय नागरिकों से बातचीत के दौरान जब लोगों ने बताया कि कुछ पोलों के कनेक्शन जमीन के बेहद पास किए जा रहे हैं, तो एडीएम न्यायिक ने इस पर नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि इसे तत्काल सुधार कर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सुभाष तिराहे से स्टेशन तक सभी पोल गाड़े जा चुके हैं और इन पर केबलिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब केवल विद्युत कनेक्शन का कार्य बाकी है, जिसे कर्मचारी तेजी से पूरा कर रहे हैं। एडीएम संगीता गौतम ने कहा कि जल्द ही शिकोहाबाद की स्टेशन रोड तिरंगा रोशनी से जगमगाएगी, जिससे न सिर्फ सौंदर्य में वृद्धि होगी बल्कि रात्रि के समय यात्रियों और राहगीरों को भी पर्याप्त रोशनी मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और कार्यदाई संस्था को उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top