• Home
  • हाथरस
  • मुरसान में रेलवे फाटक बंद, आवागमन ठप; 28 अक्टूबर तक जारी रहेगा मरम्मत कार्य

मुरसान में रेलवे फाटक बंद, आवागमन ठप; 28 अक्टूबर तक जारी रहेगा मरम्मत कार्य

हाथरस। मुरसान कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास स्थित फाटक संख्या 324 पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी है। मरम्मत कार्य के चलते रविवार सुबह से फाटक बंद कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फाटक बंद होने के कारण मुरसान आने-जाने वाले लोगों को अब फाटक संख्या 323 से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है और कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले से ही कस्बे की सड़कों पर यातायात का दबाव रहता है, ऐसे में फाटक बंद होने से लोगों को स्कूल, दफ्तर और बाज़ार जाने में दिक्कतें हो रही हैं।
गौरतलब है कि इसी फाटक पर 7 अक्टूबर को भी मरम्मत कार्य किया गया था, तब भी लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
मथुरा छावनी के पीडब्ल्यूआई (परमानेंट वे इंस्पेक्टर) आलोक कुमार ने बताया कि फाटक की मरम्मत का कार्य 28 अक्टूबर की सुबह तक पूरा किया जाएगा। तब तक फाटक बंद रहेगा और लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top