• Home
  • State
  • किसान उत्सव दिवस पर पीएम मोदी का लाइव प्रसारण सुन किसानों ने जाना योजनाओं का लाभ

किसान उत्सव दिवस पर पीएम मोदी का लाइव प्रसारण सुन किसानों ने जाना योजनाओं का लाभ

ऊंचाहार, रायबरेली। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर शनिवार को ऊंचाहार ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में सुना गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पीएम मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने का सीधा प्रसारण सभी किसानों ने बड़े उत्साह के साथ देखा। इस दौरान भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रत्येक निर्णय राष्ट्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में होता है। किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं देश के अन्नदाताओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती हैं और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मदद करती हैं। कार्यक्रम में कृषि विभाग के रामलखन एडीओ, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधन के शिवचरण वर्मा, बीज भंडार प्रभारी बृजेश कुमार, तकनीकी सहायक शैलेंद्र कुमार, प्राविधिक सहायक शिवप्रसाद चौरसिया, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष गुड्डन यादव, शाहिद, पूर्व प्रधान अशोक कुमार श्रीवास्तव, धर्मराज तिवारी सहित कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देना और उनके हित में चलाई जा रही नीतियों से अवगत कराना था, जिसे किसानों ने सराहा और लाभ उठाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top