हाथरस। भारत विकास परिषद के बैनर तले आज आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने पं. ब्राह्मण चेतराम धर्मशाला में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पं. खगेन्द्र शास्त्री ने बताया कि दिनांक 29 अक्टूबर (बुधवार) को आयोजित इस रक्तदान शिविर में समाज के सभी वर्गों से लोगों को स्वेच्छा से भाग लेने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर, सचिव ज्ञानेंद्र कुशवाहा एवं संयोजक कालू पंडित विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
शास्त्री ने बताया कि यह शिविर समाजसेवा और मानवता के भाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने व्यापारिक संगठनों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं, प्रबुद्धजनों, युवाओं, राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर स्वैच्छिक रक्तदान करें और जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में अपना योगदान दें।
आज होगा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर





